India Vs Bangladesh Asia Cup Final 2018: Liton Das Creates 3 Big record | वनइंडिया हिंदी

2018-09-28 123

Liton Das has batted very well against India in Asia Cup Final 2018. Liton Das created three big record against India as he smashed brilliant Fifty on just 33 balls. This is the jointly fastest fifty of a Bangladeshi Batsman in ODI. Also, he did partnership with mehidy hasan of 120 runs. This is the highest first wicket partnership of Bangladesh in any of the Final match. #IndiavsBangladesh, #Asiacupfinal, #Litondas

14वें एशिया कप का फाइनल मैच शुरू हो चुका है. भारत और बांग्लादेश की टीमें लगातार दूसरी बार एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने हो रही है. फाइनल में टॉस जीतकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन, हिटमैन का ये फैसला बेहद गलत साबित हुआ. बांग्लादेश के खतरनाक बल्लेबाज लिटन दास ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए. लिटन दास, जो अब तक खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. फाइनल मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 33 रन पर ही फिफ्टी ठोक दिया. इस दौरान लिटन दास ने चार चौके और दो छक्के लगाए.